दशमेश प्लाजा में ‘बड़े भाई साहब’ व ‘हवालात’ नाटक का मंचन

0

City24news@ब्यूरो

बल्लभगढ़। गत दिवस मुखा – मुखम् मंच द्वारा दशमेश प्लाजा स्थित द कैसल ऑफ़ आर्ट थियेटर में दो भिन्न नाटकों बड़े भाई साहब व हवालात का सफल मंचन किया गया। संस्था के अध्यक्ष ललित गोयल ने बताया कि बड़े भाई साहब प्रसिद्ध लेखक मुंशी प्रेमचंद की इसी नाम से प्रसिद्ध कहानी पर आधारित था, वहीं नाटक हवालात सर्वेश्वर दयाल सक्सेना द्वारा लिखा गया था। नाटकों का निर्देशन प्रसिद्ध रंगकर्मी सुन्दर लाल छाबड़ा एवं सह – निर्देशन स्पृहा चंद्रा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बिजेंद्र बंसल, हरीश सिंगला, डिप्टी डीईओ सतीश चौधरी एवम् एल सी तायल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। 

कार्यक्रम में ज्योतिषाचार्य एवम् शिक्षाविद बांके बिहारी, प्रसिद्ध रंगकर्मी ब्रजमोहन भारद्वाज, राजेश सिंगला, विख्यात जादूगर सी पी यादव, युवा सेवा मंच के राजेश गुप्ता, बीके भर्तृवाल, धनेश तायल, गोपाल अरोड़ा अनेकों गणमान्य नागरिक तथा कला प्रेमी उपस्थित थे। अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंगला ने कहा कि आज टीवी एवं इंटरनेट के युग में युवा पीढ़ी प्राचीन नाट्य कला से दूर होती जा रही है। नाटकों के मंचन द्वारा हम नाटक कला के प्रति लगाव पैदा कर सकते हैं।

अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंगला, अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा प्रदेश के महामंत्री केदारनाथ अग्रवाल एवं सचिव पंकज सिंगला ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। नाटक में मुख्य रूप से तरुण, मोआज़, सुप्रभाश, रजत, लोकेश, शिवम, दीपिका, निर्मल एवं अरशद ने अपनी भूमिका से नाटक को जीवंत कर दिया। दर्शकों ने दोनों नाटकों की भूरी भूरी प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed