गरीब, पिछड़े एवं दलित समाज के सच्चे सुधारक थे बाबा साहेब : दीपक डागर

0

फतेहपुर बिल्लौच में हुआ भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब के 133वें जन्मदिवस पर समारोह का आयोजन

City24news/फरीदाबाद ब्यूरो

फरीदाबाद। भारत के संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के 133वें जन्मदिवस समारोह के अवसर पर पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव फतेहपुर बिल्लौच के सरकारी हाई स्कूल में एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक डागर ने शिरकत की और बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान दीपक डागर ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर गरीब, पिछड़े एवं दलित समाज के सच्चे सुधारक थे, उन्होंने देश से जाति-पाति का भेदभाव मिटाकर सभी को समान अधिकार दिलवाने का प्रयास किया और गरीब व पिछड़ों को भी समाज की मुख्य धारा से जोडऩे का काम किया। श्री डागर ने कहा कि बाबा भीमराव ने अपना जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया और उन्होंने सदैव गरीब व पिछड़ों के हकों के लिए आवाज उठाई और उन्हें भी एक समान अधिकार दिए जाने की मांग उठाकर समानता का अधिकार दिलवाया। उन्होंने कहा कि आज उनके जन्मदिवस पर हम सभी को उनके आदर्शाे को अपनाने का संकल्प लेना चाहिए, यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा साहेब के सपनों को साकार करने मेें जुटे है और एक ऐसे भारत की नींव रख रहे है, जिसमें कोई बड़ा छोटा न हो और कोई अमीर गरीब न हो बल्कि सबको समान अधिकार मिले, इसी सशक्त भारत को मोदी जी संवारने में जुटे है।  इस मौके पर विजय लोहिया चेयरमैन जिला परिषद, धरमू सरपंच, जयदेव प्रधान, धर्मबीर, सुंदर मेंबर, गरीब चंद, तिलकराज, चुन्नी लाल, जयप्रकाश, जगमोहन, दीपक, डा. प्रताप वशिष्ठ, नन्द किशोर, वेद पंडित, महेश फौगाट, मंजू  फौगाट, जितेंद्र आर्य मोहना, चंद्रपाल चेयरमैन ब्लाक समिति, ओमपाल जवां, सरोज सैनी सरपंच फतहेपुर, दिनेश मास्टर जी, गोल्डी बरेजा, कंचन डागर, डा. प्रताप सिंह चेयरमैन, खेमचंद सैनी, श्याम बाबू मोहना सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *