बाबा साहेब ने की सर्व समाज के हक-हकूक की आवाज बुलंद : दीपक डागर
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस कार्यक्रम को लेकर दीपक डागर ने दिया देवेंद्र चौधरी को निमंत्रण
City24news/फ़रीदाबाद ब्यूरो
फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक डागर द्वारा आगामी 14 अप्रैल को भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के 133वें जन्मदिवस के अवसर पर क्षेत्र के बड़े गांव फतेहपुर बिल्लौच के सरकारी हाई स्कूल में एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर शामिल होंगे। इस समारोह को सफल बनाने के लिए भाजपा नेता दीपक डागर गांव-गांव जाकर लोगों को आमंत्रित कर रहे है। इसी कड़ी में श्री डागर ने आज नगर निगम के निवर्तमान वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी को सेक्टर-28 स्थित कार्यालय पहुंचकर समारोह में आने का न्यौता दिया। दीपक डागर ने कहा कि यह समारोह छत्तीस बिरादरी के लोगों का है क्योंकि बाबा साहेब ने किसी एक समाज की नहीं बल्कि सर्व समाज के हक-हकूक की आवाज बुलंद की थी, उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को उनके जन्मदिवस पर हम सभी देशहित में उनके द्वारा दिए गए योगदान के लिए उन्हें याद करेंगे और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। श्री डागर ने बताया कि इस समारोह को लेकर लोगों में खासा उत्साह है और समूचे पृथला क्षेत्र के कोने-कोने से हजारों लोग समारोह में शामिल होंगे। उन्होंने निवर्तमान वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी से गुजारिश की कि वह भी इस कार्यक्रम में पहुंचकर इसकी शोभा बढ़ाएं। देवेंद्र चौधरी ने श्री डागर सहित अन्य गणमान्य लोगों को आश्वस्त किया कि कृष्णपाल गुर्जर जी के साथ-साथ वह अवश्य इस कार्यक्रम में पहुंचकर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस अवसर पर धरमू सरपंच, दिनेश मास्टरजी, धर्मबीर, मनोज कौशिक, गरीबचंद, तिलकराज, जयप्रकाश, जगमोहन, खेमचंद, हरिचंद, दीपक, राधेश्याम, महेंद्र, प्रेमराज, तेजपाल सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।