खरकडा बास में कल होगा बाबा दयाल के मेले व भंडारे का आयोजन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना सब डिवीजन के गांव खरकडा बास में कल 26 जुलाई को बाबा दयाल की स्मृति में मेले व भंडारे का आयोजन किया जायेगा। इस बारे में सतबीर निंबल ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें खेलकूद प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 50 रूपये से लेकर 21 हजार रूपये तक की कुश्ति करवाई जायगीं। जिसमें दूरदराज से आए खिलाडी हिस्सा लेगें। उन्होंने बताया कि आज 25 जुलाई, शुक्रवार को रात्री के समय जागरण करवाया जायेगा। जिसमें राजेश शर्मा, हरिसिंह गुर्जर, बबली वर्मा, तन्नु चैधरी, कृष्ण बामला व नवीन सोनी की ओर से धार्मिक भजनों की प्रस्तुती दी जायेगी। मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।