उन्हाणी में बाबा भैया का मेला 23 को
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना उपमंडल के गांव उन्हाणी में फाल्गुन शुदी द्वादसी तिथि को बाबा भैया की याद में आज शुक्रवार को धार्मिक मेले का आयोजन किया जाएगा। इस बारे में सरंपच प्रतिनिधि जयप्रकाश ने बताया कि 22 मार्च की रात्री को जागरण होगा जिसमें महिला एवं पुरूष गायक कलाकार धार्मिक भजन प्रस्तुत करेगें। उन्होंने बताया कि 23 मार्च को सुबह मंदिर प्रांगण में हवन होगा। जिसमें प्रबुधजन आहुति डालेगें। उसके बाद भंडारा शुरू होगा। जिसमें श्रधालुओं को प्रसाद वितरित किया जायेगा। मेले में दूर दराज से आए श्रधालु हिस्सा लेगें। समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।