मुंडिया खेडा में बाबा बरखंडी का मेला 6 को
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | गांव मुंडिया खेडा में आगामी 6 अगस्त को बाबा बरखंडी की स्मृति में मेले व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस बारे में प्रधान बंसीलाल ने बताया कि 5 अगस्त की रात्री को जागरण होगा। कुश्ति व कबड्डी के अलावा लडके व लडकियों की दौड करवाई जाएगी। जिसमें विजेता व उपविजेता टीमों व प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। मेले के मुख्यातिथि भाजपा नेता प्रो रोशन लाल होगें तथा अतिथि के रूप में सुरेश मुनी उपस्थित रहेगें।