बुजुर्गों के लिए आयुष विभाग ने लगाया शिविर
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | महानिदेशक आयुष हरियाणा, डा. अंशज सिंह के निर्देशानुसार, आयुष विभाग, फरीदाबाद द्वारा आज सोमवार से वृद्धजनो के लिए विशेष चिकित्सा शिविर श्रृंखला का शुभारंभ किया। इसकी शुरूआत गांव वजीरपुर में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर से की गई। गांव के सबसे व्योवृद्ध को तथा अन्य वृद्धजनों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करवा कार्यक्रम शुरू किया। कैम्प में निशुल्क शूगर, बीपी, एचबी की जाँच की गयी। बुढ़ापे में होने वाले आम रोगों के बारे में तथा उनसे बचाव के तरीकों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। बुजुर्गों की जाँच कर निशुल्क औषधि वितरण किया गया। इस मौके पर जिला आयुष डॉ मनीषा लांबा ने बुजुर्गों के निशुल्क कैम्प के बारे में जानकारी दी, जिसमें उन्होंने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर कैम्प लगाए जाऐंगे। इन कैम्पों में आयुर्वेदिक, होम्यिोपैथिक एवं योग द्वरा लोगों का इलाज किया जाएगा। लोगों को मौसम के अनुसार खान-पान, रहन-सहन तथा योग द्वारा स्वस्थ रहने की जानकारी दी जा रही है।