धरती बचाओ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0

-अत्यधिक रासायनिक खाद व पेस्टीसाइड से बिगड रहे धरती के हालात
-क्वांटीटी की बजाए क्वालिटी की ओर ध्यान दें किसान-डाॅ रिम्पी
City24News/सुनील दीक्षित

कनीना | धरती बचाओ अभियान के अंतर्गत कनीना में बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें केवीके महेंद्रगढ़ के डॉ. राजपाल, कनीना कृषि विभाग से डॉ. मनीषा एवं डॉ. अरविंद ने किसानों एवं उपस्थित नागरिकों को पर्यावरण व कृषि विज्ञान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस समारोह में नगरपालिका कनीना की चेयरपर्सन डॉ. रिम्पी लोढ़ा, वाइस चेयरमैन सुबे सिंह एवं पार्षद मनोज भी उपस्थित रहे। डॉ. राजपाल ने किसानों से रासायनिक उर्वरक के कम उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि अधिक केमिकल के प्रयोग से भूमि की उर्वरता क्षीण होती है वहीं पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है। किसानों को चाहिए कि वे रासायनिक खाद व पेस्टीसाइड का इस्तेमाल न करें। डॉ. मनीषा ने प्राकृतिक खेती के लाभ के बारे में बताया और इसे अपनाने का आह्वान किया। प्राकृतिक खेती पोषक तत्वों से भरपूर होती है, जिसका स्वाद अलग किस्म का होता है। डॉ. अरविंद ने किसानों को एग्रीस्टैक के बारे में जानकारी दी और बताया कि यह डिजिटल प्लेटफॉर्म किसानों को सरकारी योजनाओं व सुविधाओं से जोड़ने में सहायक है। किसान अपनी पंजीकरण आईडी बनवाए ओर सरकसार की ओर दिए जाने वाले लाभ का आॅनलाईन फायदा उठाएं। नपा चेयरपर्सन डॉ. रिम्पी लोढ़ा ने कहा कि धरती को बचाना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। ऐसे जागरूकता कार्यक्रम किसानों को सही दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि किसान क्वांटीटी पर ध्यान न देकर क्वालिटी की ओर ध्यान दें। नगरपालिका की ओर से पर्यावरण एवं किसान स्वावलंबन के कार्यक्रमों में समय-समय पर सहयोग करती रहेगी।
कनीना-कृषि विभाग की ओर से आयोजित किसान जागरूकता शिविर में विचार व्यक्त करते विशेषज्ञ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *