जागरूक्ता ही साइबर अपराध पर अंकुश की दिशा में बेहतर कदमःसुधीर कुमार

0

शिविर आयोजित कर आमजन को जागरूक कर रहे पुलिस अधिकारी

City24news/ सुनील दीक्षित

कनीना| इंटरनेट की दुनिया से भले ही आमजन के जीवन में बड़े बदलाव आए लेकिन साइबर क्राईम होने से अब उतना ही खतरनाक भी साबित हो रहा है। आमजन की जागरूक्ता ही साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए बेहतर कदम है। ये विचार कनीना सिटी थाना इंचार्ज निरीक्षक डाॅ सुधीर कुमार व एसआई तपेंद्र सिंह ने बस स्टैंड परिसर कनीना में आयोजित जागरूक्ता शिविर में व्यक्त किए। उन्होंने यात्रियों तथा आमजन से कहा कि साइबर अपराधी विभिन्न तरीकों से सीधे-साधे लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के निर्देशानुसार थाना इंचार्ज द्वारा आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया जा रहा है। दौंगडा अहीर और बस स्टैंड कनीना पर जागरूकता शिविर आयोजित कर ग्रामीणों,युवाओं, शिक्षकों और आमजन को जागरूक किया गया। निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि साइबर अपराध कई प्रकार के होते हैं जिसमें हैकर्स,धोखेबाज पीड़ितों की प्रतिष्ठा, वित्त, व्यवसाय आदि को प्रभावित करने वाले विभिन्न साधनों का उपयोग करते हैं। उन्होनें बताया की आपकी सहायता करने के लिए बैंक, बिजली निगम, टेलीफोन एक्सचेंज, आयकर या किसी भी विभाग का कर्मचारी बताकर आपसे कोई जानकारी मांगता है तो आप उसे किसी प्रकार की जानकारी न दें। मैसेज, एफबी, इंस्टाग्राम,मेल आदि के मध्यम अज्ञात एवं प्रलोभन वाले लिंक पर क्लिक ना करें। सावधानी बरतने से हम मोबाइल फोन, उसकी वीडियो कॉल आदि के जरिये होने वाले अपराधों से बच सकते हैं। सोशल मीडिया पर अनजान लोगों को अपने व अपने परिवार सम्बंधी जानकारी न दें और निजी जानकारी भी शेयर करने से बचें। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध होने पर साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 पर काल करें। इस संदर्भ में शिकायत सम्ंबधित थाने में दर्ज कराऐं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *