लिंग अनुपात में सुधार के लिये करीरा, भोजावास व मेघनवास गांव में आयोजित किए गए जागरूकता शिविर

Oplus_131072
-लिंग जांच करने व कन्याभ्रुण हत्या करने वालों के विरूध होगी कानूनी कार्रवाई: डाॅ रेनु वर्मा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | उप नागरिक अस्पताल कनीना के अंतर्गत गांव करीरा में, सीएचसी सेहंलग के तहत गांव मेघनवास व पीएचसी भोजावास की ओर से भोेजावास में शुक्रवार को लिंग अनुपात में सुधार के लिये जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कनीना अस्पताल प्रभारी डाॅ रेनु वर्मा व डाॅ अंकित शर्मा, सेहलंग की डॉ प्रभा यादव व भोजावास में डाॅ दीपांशु, एचआई राजकुमार व उनकी टीम ने सभी उप स्वास्थ्य केंद्रो पर ग्रामीणों को सरकार द्वारा जनहित में जारी स्वास्थ्य एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी वहीं लिंगानुपात में सुधार की दृष्टि से सामुहिक रूप से सकारात्मक कदम उठाने के लिए प्रेरित किया। शिविर में पंचायत प्रतिनिधियों, मौजिज लोगांे व महिलाओं ने हिस्सा लिया। जिसमें चिकित्सकों ने ग्रामीणों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व कन्याभ्रुण हत्या न करवाने की शपथ दिलवाई। लिंग अनुपात के सुधार के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा निर्देश पर प्रत्येक गर्भवती महिला को पहले तीन महीनों के अन्दर आंगनवाडी व सीएचसी में नाम दर्ज करवाना होता है। उसके बाद गर्भवती की विशेष देखभाल करने की दिशा में स्वास्थ्य कार्ड तैयार किया जाता है। उन्होंने कहा कि भ्रुण
हत्या में जो भी व्यक्ति संलिप्त मिलता है उसकी सूचना कोई भी ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारियों को दे सकता है। सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जायेगा ओर कन्या भ्रुण हत्या करने व लिंग जांच करने वालों के विरूध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सरपंच जयपाल ने इस बारे में जोरसोर से प्रचार करने व ंिलंग जांच करने व भ्रुणहत्या करवाने माले महिला पुरुष को सजा दिलवाने वाले आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर राजेन्द्र कुमार एचआई, ऋषिराज, नवनीत, मुन्नीबाई, सुशीला देवीष् राकेश कुमार व हेमलता उपस्थित थे।