पलवल को टीबी मुक्त बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया 

0

City24news@ऋषि भारद्वाज

पलवल | पलवल, स्वास्थ्य विभाग पलवल द्वारा जिले को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसी संदर्भ में आज नागरिक अस्पताल में टीबी के लक्षण एवं रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पार्षदों ने भाग लिया। नोडल अधिकारी डॉ. संजय शर्मा ने कहा कि क्षय रोग जिसे आमतौर पर टीबी कहते है। माइकोबैक्टेरियम ट्यूबरक्लोसिस नामक जीवाणु जो कि हमारे फेफड़ों पर असर करता है उसकी वजह से होता है। देश में हर साल लाखों लोग इसके शिकार हो जाते है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी की रोकथाम के लिए टीबी हारेगा,देश जीतेगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को दो हफ्ते से अधिक खांसी का होना, लगातार बुखार होना, रात में पसीना आना और वजन बढ़ना-घटना आदि टीबी बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी आना, वजन घटना, खांसी के साथ खून आए तो इसको नजर अंदाज न करें, बल्कि तुरंत बलगम की जांच कराएं। टीबी रोग निकलता है तो इसकी दवा करें, नियमित दवा खाने से ये रोग ठीक हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *