तापमान प्रभाव को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी मंडी। स्थानीय सेठ मेघराज जिंदल महाविद्यालय, सिवानी के मीडिया प्रभारी महीपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय में इंको क्लब द्वारा बढते हुए वैश्विक तापमान के प्रभाव को कम करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों से पौधारोपण करवाया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने पेड़ पौधों की महता पर प्रकाश डाला व विद्यार्थियों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर डॉ. राजकुमार, डॉक्टर मीनाक्षी, डॉक्टर सतपाल, डॉक्टर गीता रानी,डॉक्टर सुमन शर्मा, डॉक्टर सुजाता व डॉक्टर नीलम रानी उपस्थित रहे।