नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान- शिक्षकों को किया जागरूक

0

9050891508 पर प्रतिबंधित नशा बेचने वाले लोगों की गुप्त सूचनाएं दें: एनसीबी हरियाणा  
अम्बाला
। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह, भापुसे साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार साहब के नेतृत्व में हरियाणा को नशे से मुक्त करने के लिए ब्यूरो द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा प्रतिदिन साइकिल के साधन का प्रयोग करते हुए सड़कों पर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हुए मिल रहे हैं। नशा मुक्त हरियाणा अभियान के अंतर्गत वे सन्देश देते हुए कह रहे हैं कि नशे की लत मौत का खत। नशा छोड़ो आगे बढ़ो। वे साइकिल पर सवार होकर गाँव गाँव लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उनकी साइकिल के आगे नशा मुक्त अभियान से जुड़ी पट्टी पर लिखा है- नशे को कहें न और जीवन को कहें हाँ। नशा होता अच्छा तो माँ कहती खा ले मेरे बच्चा। ब्यूरो का हेल्पलाइन नंबर 9050891508 विशेष रूप से लिखा है। वे आज अंबाला में पहुंचे हुए थे और नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 77वां जागरूकता कार्यक्रम किया। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अम्बाला छावनी में प्राचार्य और शिक्षकों के साथ वार्तालाप करते हुए बताया कि किस प्रकार आज बच्चों पर ध्यान रखना है। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि समय समय पर बच्चों के शयनकक्ष  का निरिक्षण करना चाहिए और कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर इसकी जानकारी प्राप्त करें और बहुत ही प्रेम से इस समस्या का निपटारा करना है। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ के साथ साथ जागरूकता अत्यावश्यक है ताकि नए लोग इस नशे का शिकार न हों। उन्होंने कहा कि यद्यपि ब्यूरो द्वारा प्रत्येक शिक्षण संस्थान में जाकर नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है तो भी उनसे 9050891508 पर सम्पर्क किया जा सकता है।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *