डक हादसों में कमी लाने के लिए उन्हाणी महाविद्यालय में आयोजित किया गया जागरूकता शिविर

Oplus_131072
City24news/सुनील दीक्षित
सड़क हादसों में कमी लाने के मकसद से शुक्रवार को राजकीय महिला महाविद्यालय उन्हाणी में सडक सुरक्षा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. विक्रम सिंह ने की। सड़क सुरक्षा समिति के संयोजक प्रोफेसर दिनेश कुमार ने सड़क सुरक्षा के महत्व पर बोलते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा न केवल हमारी जिम्मेदारी है, बल्कि यह एक सामाजिक कर्तव्य भी है। यातायात नियमों का पालन करने से सडक सुरक्षा की उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने छात्राओं को यातायात संकेतक, सड़क पर चलने के नियमों, वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानी पर जोर दिया। समारोह के दौरान छात्राओं ने सड़क सुरक्षा पर आधारित जागरूकता रैली व पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई, जिसमें उन्होंने रचनात्मक विचारों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के संदेश पर फोकस किया। प्राचार्य डॉ. विक्रम सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में एक ओर जहां वाहनों की संख्या में भारीभरकम बढौतरी हुई है वहीं सडक हादसों में इजाफा हुआ है। सडक मार्ग पर चलते समय विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित थी।