तिगांव स्थित गवर्नमेंट कॉलेज में जागरूकता शिविर का आयोजन

City24news/ब्यूरो
बल्लभगढ़। तिगांव स्थित गवर्नमेंट कॉलेज में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिगांव की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के स्टूडेंट को दंत रोग, मुख रोग और तंबाकू से होने वाले नुकसान और इनसे बचाव के बारे में बताया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिगांव की डेंटल सर्जन डॉक्टर श्वेता भड़ाना ने तंबाकू खाने और बीडी-सिगरेट पीने से होने वाले हानिकारक नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तंबाकू, बीड़ी और सिगरेट सेहत को कई तरह से नुकसान पहुंचाते हैं। इनसे कैंसर, हार्ट रोग, और सांस संबंधी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। तंबाकू में पाया जाने वाला निकोटीन नशीला पदार्थ है। स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर हितेश नागर ने कहा कि धूम्रपान करने से दिल का दौरा, फेफड़ों के कैंसर, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) और अन्य विकारों का खतरा बढ़ जाता है। तंबाकू धूम्रपान से स्ट्रोक का खतरा भी रहता है। उन्होंने छात्रों को जागरुक करते हुए टीबी रोग और उसके बचाव के बारे में भी विस्तार से बताया। कॉलेज की प्रिंसिपल रूचिका खुल्लर ने स्टूडेंट से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए कहा। शिविर की संयोजिका डॉ़ सविता अधाना ने अतिथियों का धन्यवाद किया।