जिम सप्लीमेंट्स के छिपे जोखिम के बारे में जागरूक एवं सावधान किया
City24news/कविता गौड़
फरीदाबाद | मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद समाज में युवा आबादी द्वारा सप्लीमेंट्स के अनियमित सेवन के कारण होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करता है। फिटनेस चलन के बढ़ने और आकर्षक बॉडी बनाने की इच्छा के चलते, जिम सप्लीमेंट्स फिटनेस प्रेमियों के बीच एक पॉपुलर पसंद बन गए हैं। हालाँकि, हाल के अध्ययनों और विशेषज्ञों की राय ने इन प्रोडक्ट्स से जुड़े संभावित स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में गंभीर चिंताएं जताई हैं। डॉ. राजीव सूद, चेयरमैनझ्रयूरोलॉजी, रोबोटिक एवं किडनी ट्रांसप्लांट, मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद कहते हैं, ह्लउन अनियमित सप्लीमेंट्स के सेवन से होने वाले जोखिमों को समझना महत्वपूर्ण है, जिन्हें जल्द से जल्द रिजल्ट पाने के लिए उपयोग की सलाह दी जाती है। प्रोटीन पाउडर, प्री-वर्कआउट, फैट बर्नर और मसल एन्हांसर (मांसपेशी बढ़ाने वाले) सहित जिम सप्लीमेंट्स अक्सर जल्द मसल मास बढ़ाने, परफॉरमेंस (शीघ्रता के साथ ठीक-ठाक काम करने की क्षमता) बेहतर बनाने और तेजी से फैट कम करने जैसे परिणाम देने के वायदे करते हैं। हालांकि ये वादे कई लोगों को आकर्षित करते हैं, लेकिन सच्चाई उससे कहीं अधिक चिंताजनक हो सकती है। आमतौर पर ओवर द काउंटर उपलब्ध होने वाली इन सप्लीमेंट्स पर डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाओं की तरह कड़ी नजर नहीं रखी जाती है, जिसके कारण संभावित दुरुपयोग और हानिकारक परिणामों की संभावना बढ़ जाती है।