एवीटी स्टाफ की कार्रवाई, 27 ग्राम हेरोइन सहित युवक काबू, रोजका मेव थाने में केस दर्ज
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिला एवीटी स्टाफ़ ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 27 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। इस संदर्भ में रोजका मेव पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार 3 नवंबर को एवीटी स्टाफ रोजका मेव टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी,उसी दौरान सूचना मिली कि विनोद निवासी सांपन की नंगली थाना शहर सोहना जिला गुरुग्राम व्यक्ति नशीला पदार्थ बेचने के लिए नूह-सोहना रोड पर नहर के पास गांव कंवरसिका में खड़ा है। सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत रेड की, जहां मौके पर पहुंचते ही एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश करने लगा, जिसे काबू कर लिया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम विनोद बताया। आरोपी की मौके पर हेडक्वॉर्टर डीएसपी हरेंद्र कुमार की मौजूदगी में तलाशी ली गई तो पैंट की जेब से एक पॉलीथिन बरामद हुई, जिसमें सफेद रंग का 27 ग्राम नशीला पदार्थ हेरोइन मिला। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
