ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने किया श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के मॉडल का अध्ययन

0

City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल | यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न के शोधकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के एजुकेशन मॉडल का अध्ययन करने दुधौला परिसर पहुंचा। विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने इस प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और दोहरी शिक्षा प्रणाली के मॉडल पर चर्चा की। इन शोधार्थियों ने विश्वविद्यालय के शैक्षिणक स्वरूप का अध्ययन किया। देश के पहले इनोवेटिव स्किल स्कूल के मॉडल को देख ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ता काफी खुश नजर आए। वह इंटरनेशनल टीचिंग प्रैक्टिसेज एंड एजुकेशन सिस्टम पर शोध कर रहे हैं। उन्होंने इनोवेटिव स्किल स्कूल में पढ़ाए जा रहे स्किल सब्जेक्ट के बारे में विस्तार से चर्चा की। प्राचार्य डॉ. जलबीर सिंह ने उन्हें इस मॉडल के बारे में बताया और पढ़ाए जाने वाले विषयों पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न के शोधकर्ता होली, एडिलेड, अमन और अक्षरा ने विद्यार्थियों से भी बातचीत की और लैब भी देखे। संयोजक जसमीत चंडोक ने इस दौरे को सार्थक बताया। ऑस्टेलियाई शोधकर्ताओं ने मिथिला भवन में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का अवलोकन किया और ललित गिरि भवन आधुनिक लैब भी देखे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *