हल्दी रोली चंदन का मंगल तिलककर की मंगल की

City24news/अनिल मोहनिया
– बहनों ने भाईयों के मंगल कामना के लिए की मंगल आरती
-घरों में बनाए गए विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन व पकवान
-मनभावन उपहार पाकर, खुश नजर आई बहने
नूंह | भाई बहन के प्रेम विश्वास आपसी सौहार्द का भाई दूज का पर्व पूरी निष्ठा, आस्था ,उमंग, हर्षोल्लास के साथ पारंपरिक व आधुनिक ढंग से मनाया गया । बहनों व बुआओं ने भाई भतीजा प्रेम का प्रतीक रक्षासूत्र व मौली बांधकर,माथे पर हल्दी, रोली,चंदन, का मंगल तिलककर मंगल भविष्य की कामना की ।महक जैन व ऋषिका जैन ने बताया की भाईयों को किसी की बुरी नजर ना लगे,इसलिए ईश्वर से भाईयो के अच्छा स्वास्थ्य व दीर्घायु के लिए प्रार्थना की व मंगल के लिए मंगल आरती की । अंजली जैन ने बताया की भाईयों की सुख, शांति, समृद्धि, खुशीहाली, उन्नति, दीर्घायु ,व मंगलमय जीवन के लिए ईश्वर से विशेष विनती की। भाई भी बहनों के प्रेम के आगे नतमस्तक नजर आए,भाईयों ने भी बहनों को मुंह मांगे उपहार भेंट किए , उपहार पाकर बहने खुश व संतुष्ट नजर आई।भाइयों ने छोटी बहनों को आशीर्वाद दिया व बड़ी बहनों व बुआजी के चरण स्पर्श कर मंगल आशीर्वाद भी प्राप्त किया। बड़ी बहनों व बुआ जी ने भी उनके मंगलमय जीवसं की कामना करते हुए । उन्हें सहर्ष अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
घरों में बने विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजन :- गृहणी राधिका जैन ने बताया की भाई दूज के पर्व पर घरों में पारंपरिक व आधुनिक प्रकार के विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजन व पकवान बनाए गए। जिनमें मुख्य रूप पारंपरिक भोजन व व्यंजन मे दाल बाटी चूरमा ,गट्टे की सब्जी,दही भल्ला,हलवा,खीर पूरी,पुआ पकौडी,दाल रोटी,आदि पकवान के अतिरिक्त आधुनिक भोजन व व्यंजन में चाऊमीन बर्गर डोसा इडली सांभर छोला भटूरा, विभिन्न प्रकार की कचोरियां इत्यादि स्वादिष्ट व मनभावन,व्यंजन व पकवान बनाए गए।