होडल में श्रीराम शोभायात्रा पर हमलाः हवाई फायरिंग कर की मारपीट
दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे आरोपी
city24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्रांण प्रतिष्ठा को लेकर औरंगाबाद गांव में निकाली जा रही भगवान श्रीराम यात्रा में चल रहे महिला-पुरुषों पर हवाई फायर कर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है।मुंडकटी थाना पुलिस ने एक पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर चार नामजद सहित 14 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मुंडकटी थाना प्रभारी धर्मेंद्र के अनुसार, मित्रोल गांव निवासी लाल सिंह ने दी शिकायत में कहा है कि मित्रोल गांव की तरफ से भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा निकाली जा रही थी। यात्रा बुजुर्गों की परमपरा के अनुसार मित्रोल-औरंगाबाद दोनों गांवों की परिक्रमा दी जाती है। जब यात्रा मित्रोल गांव की तरफ से परिक्रमा कर मानपुर रोड के पास पहुंची तो यात्रा में महिला-पुरुष व बच्चे श्रीराम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। उसी दौरान दो गाड़ियों में 13-14 युवक आए और यात्रा के पास गाडियों को रोकते ही गाड़ियों से उतरे और हवाई फायरिंग शुरू कर दी। कुछ युवकों के हाथ में अवैध हथियार थे तो कुछ के में लोहे की रौड व लाठी-डंडा थे। उन्होंने यात्रा में चल रहे नरेश व भगत सिंह और महिलाओं पर टूट पड़े। यात्रा में चल रहे अन्य लोग जब महिला-पुरुषों को बचाने के लिए आए तो आरोपियों ने महिलाओं को खींच खींच कर नालियों में डालना शुरू कर दिया।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
नरेश व भगत सिंह ने महिलाओं को बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उन पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने महिलाओं के पहने हुए गहनों की लूट लिया। जिनमें से पीड़ित ने पवन, अरविंद, सुनील व सुमित को पहचान लिया, जबकि बाकि को वे नहीं जानते। पीड़ित का कहना है कि बाकि के नाम आरोपी ही बता सकते है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पाया कि महिलाओं से आभूषण नहीं लूटे गए, बल्कि मारपीट कर हवाई फायरिंग की गई है। जिसके संबंध में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में दबिश देनी शुरू कर दी है।