सूबेदार के खाते से उड़ाए एटीएम ठगों ने 48 हजार रुपए
City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल| देश की सेवा कर रहे फौज में सूबेदार की पत्नी के साथ धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड बदल कर ठगों ने 48 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने सूबेदार की शिकायत पर अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद ठगों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
होडल थाना प्रभारी मौहम्मद इलियास के अनुसार, सेवली गांव निवासी गंगाराम सूबेदार ने दी शिकायत में कहा हैं कि उसकी पत्नी होडल के जगजीवन राम चौक स्थित एटीएम बूथ पर दस हजार रुपए निकालने के लिए गई थी। उसी दौरान वहां दो अनजान युवक एटीएम बूथ में आ गए और उसकी पत्नी से धोखाधड़ी कर अपने एटीएम कार्ड से उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। उसकी पत्नी जब एटीएम मशीन से पैसे निकाल रही थी तभी उक्त आरोपियों ने उसका एटीएम पिन नंबर देख लिया। उसके बात उक्त लोगों ने उसके खाते से दस-दस हजार रुपए चार बार एक्सीस बैंक की फरीदाबाद बस स्टेंड स्थित एटीएम मशीनों से निकाले व आठ हजार रुपए अन्य जगह से निकाल लिए। पीडि़त सूबेदार के खाते से ठगों ने 48 हजार रुपए निकाल लिए, जब उसे इसका पता चला तो उसने एटीएम कार्ड को बंद करा दिया। पीडि़त ने इसकी शिकायत बैंक अधिकारियों से भी की, जो कार्रवाई कर रहे है। पीडि़त ने लिखित शिकायत देकर होडल थाना पुलिस से प्रार्थना की है कि उसके ठगे हुए पैसों को वापस दिलाया जावे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एटीएम बूथों में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग के आधार पर ठगों की पहचान शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही ठगों को गिरफ्तार कर पीडि़त के पैसे वापस दिलवा दिए जाऐंगे।