एटीएल कंपनी से मेवात के युवाओं को मिल रहा रोजगार : जान मोहम्मद
-जेजेपी सुप्रीमो अजय चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व दिग्विजय चौटाला से मुलाकात
-जेजेपी का ‘युवा जोड़ो अभियान’ हुआ तेज, चौटाला परिवार के नेतृत्व में संगठन को मिल रही नई दिशा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जननायक जनता पार्टी ने हरियाणा में ‘युवा जोड़ो अभियान’ के माध्यम से युवाओं को राजनीति, नेतृत्व और रोजगार से जोड़ने की दिशा में तेज़ी से कदम बढ़ाए हैं। इसी क्रम में पार्टी के प्रदेश महासचिव हाजी जान मोहम्मद ठेकेदार ने जेजेपी के शीर्ष नेतृत्व से अलग-अलग मुलाकातें कीं। उन्होंने जेजेपी सुप्रीमो डॉ. अजय सिंह चौटाला, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला से तेजाखेड़ा आवास पर भेंट की और संगठन की स्थिति व मेवात के विकास से जुड़ी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि पार्टी की सोच हमेशा से युवाओं को राजनीति की मुख्यधारा में लाने की रही है। उन्होंने कहा कि उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल और पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की जनसेवा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए जेजेपी हर गांव और हर बूथ तक युवा नेतृत्व तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि मेवात जैसे क्षेत्रों में युवाओं की ऊर्जा को संगठित करना पार्टी का प्राथमिक लक्ष्य है। दुष्यंत चौटाला से मुलाकात में प्रदेश के औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन पर विशेष चर्चा हुई। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनके उपमुख्यमंत्री कार्यकाल में मेवात को औद्योगिक नक्शे पर स्थापित करने के लिए कई ठोस कदम उठाए गए। उन्होंने कहा कि मेवात में एशिया की सबसे बड़ी बैटरी निर्माण कंपनी “एटीएल” की स्थापना करवाना क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि रही। इस फैक्ट्री ने न केवल हजारों युवाओं को रोजगार दिया बल्कि मेवात को औद्योगिक विकास की दिशा में नई पहचान दिलाई। जान मोहम्मद ने कहा कि एटीएल जैसी बड़ी औद्योगिक परियोजनाएं चौटाला परिवार की दूरदर्शी सोच और मेवात के प्रति उनके समर्पण का परिणाम हैं। उन्होंने कहा कि जेजेपी के कार्यकर्ता अब गांव-गांव जाकर युवाओं से संवाद कर रहे हैं और उन्हें पार्टी की नीतियों तथा अवसरों से अवगत करा रहे हैं। जेजेपी युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय चौटाला से मुलाकात में ब्लॉक और कॉलेज स्तर पर युवा सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं ताकि नए चेहरों को राजनीति में आगे लाया जा सके। हाजी जान मोहम्मद ने कहा कि चौटाला परिवार हमेशा मेवात का हितैषी रहा है। ‘युवा जोड़ो अभियान’ के माध्यम से जेजेपी युवाओं के भरोसे और मेहनत से प्रदेश में नई राजनीतिक संस्कृति गढ़ रही है। आने वाला समय, उन्होंने कहा, युवाओं और जननायक जनता पार्टी का होगा।
