शिव कॉलेज ऑफ एजुकेशन में एथलीट मीट का आयोजन

0

समाचार गेट/ब्यूरो

फरीदाबाद | तिगांव स्थित शिव कॉलेज ऑफ एजूकेशन में मंगलवार को एक दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बीएड व एमएड के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विजेताओं को कॉलेज प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में रेस, लांग जंप, शॉर्ट पुट व जैवलिन थ्रो खेल आयोजित हुए।

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ़ जयमाला यादव ने बताया कि एक दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ कॉलेज के चेयरमैन विनोद नागर ने रिबन काटते हुए प्रतिभागियों से परिचय लिया। नागर ने सभी को शपथ दिलाते हुए कहा कि अपने फिटनेस व स्वास्थ्य के लिए सभी को 30 मिनट जरूर खेलना चाहिए। इस दौरान प्रिंसिपल ने स्पोटर्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की मोबाइल के बारे में बताते हुए कहा कि खेल शारीरिक विकास के लिए बहुत आवश्यक है। प्रतियोगिता में आयोजित 100 मीटर महिला रेस में निशु फर्स्ट, मोनिका सेकंड व तनु ने थर्ड स्थान हासिल किया। पुरुष वर्ग में अरुण चंदीला, सुरेश व आकाश क्रमश स्थानों पर रहे। 200 मीटर महिला रेस में सोनिया यादव फर्स्ट, सपना सेकंड व खुशबू थर्ड रही। जबकि 400 मीटर रेस पुरुष वर्ग में सुरेश फर्स्ट, संजीव सेकंड व अरुण चंदीला थर्ड रहे। लांग जंप महिला वर्ग में रजनी, निशु व दीपिका क्रमश रही। लांग जंप पुरुष वर्ग में अरुण चंदीला फर्स्ट, संजीव कुमार सेकंड व सुरेश थर्ड रहे। इसी प्रकार शॉर्ट पुट महिला वर्ग में वंदना भड़ाना, निशु व दीपिका सरधना क्रमश रहीं। पुरुष वर्ग में दीपांशु, मनीष  व हरीश विजता रहे। जैवलिन थ्रो में आजाद फर्स्ट, दीपांशु सेकंड व अमित तीसरे स्थान पर रहे।

विजेता खिलाडियों को मुख्य अतिथि नगर निगम के निवर्तमान पार्षद राकेश भड़ाना ने प्रशस्ति पत्र व नकद राशी देकर सम्मानित किया। खेल प्रतियोगिता में  पीटीआई शैलेंद्र कुमार, कविता, डॉ़ मुन्नी यादव, शालिनी, व निर्मला की भूमिका अहम रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *