मामलिका सरकारी स्कूल में नशा मुक्ति टीम ने बच्चों को किया जागरूक, पुलिस ने भी दिया पूर्ण सहयोग।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिला में चल रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा मुक्ति टीम लगातार सक्रिय है। टीम न केवल कार्रवाई कर रही है, बल्कि गांवों और स्कूलों में जाकर लोगों, विशेषकर स्कूली बच्चों को नशे की बुराइयों के प्रति जागरूक भी कर रही है। इसी क्रम में सोमवार को नशा मुक्ति टीम के सदस्य पिनंगवा ब्लॉक के गांव मामलिका स्थित सरकारी मिडिल स्कूल पहुंचे। स्कूल में पहुंचकर टीम ने छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों, इससे होने वाली बीमारियों और समाज पर पड़ने वाले कुप्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। टीम के वरिष्ठ सदस्य एवं समाजसेवी-पत्रकार कासिम खान ने बच्चों से नशा मुक्ति अभियान पर खुलकर चर्चा की और उन्हें नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया। इस दौरान स्कूल के शिक्षकों तथा प्रबंधन ने भी टीम का पूर्ण सहयोग किया और बच्चों को नशे से बचने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में स्थानीय पुलिस का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा। नशा मुक्ति अभियान को मजबूती प्रदान करने के लिए पुलिस टीम ने स्कूल परिसर में उपस्थिति दर्ज कराई और बच्चों को कानूनी प्रावधानों तथा नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बच्चों से अपील की कि यदि उनके आसपास नशे की गतिविधियां दिखें तो बिना झिझक पुलिस को सूचित करें। पुलिस के इस सहयोग से अभियान को और अधिक प्रभावी बनाया गया। नशा मुक्ति टीम के सदस्यों का कहना है कि स्कूली बच्चों को शुरू से ही जागरूक करना बेहद जरूरी है, ताकि आने वाली पीढ़ी नशे की गिरफ्त में न आए। जिला स्तर पर यह अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में अन्य स्कूलों एवं गांवों में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
