पूर्व प्रधान की श्रद्धाजंली सभा में पूर्व विधायक सहित गणमान्यजनों ने श्ऱद्धासुमन अर्पित किए

0

-कनीना में शिक्षा, समाज एवं विकास के क्षेत्र में था महत्वपूर्ण योगदान
– उनके ज्येष्ठ पुत्र होशियार सिंह के सिर बांधी गई जिम्मेदारी की पगडी
 -समाज सेवी विजय सोमानी सहित क्षेत्र के पंच-सरपंच रहे हाजिर
City24News/सुनील दीक्षित

कनीना | नगर पालिका कनीना के पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह लोढ़ा के सडक हादसे में निधन होने के बाद सोमवार को उनके आवास पर हवन, रस्म पगडी एवं श्रद्धाजंली सभा का आयोजन किया गया। हवन में परिजनों एवं प्रबुद्धजनों ने आहुति डाली वहीं श्रद्धाजंली सभा में क्षेत्र के गणमान्यजनों ने हिस्सा लेकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। जिम्मेवारी की पगडी उनके ज्येष्ट पुत्र होशियार के सिर पर बांधी गई। उनके पुत्र एडवोकेट जेपी लोढा ने बताया कि राजेंद्र सिंह लोढा का बीती 5 दिसंबर को रेवाडी के समीप घटित सड़क हादसे में दर्दनाक निधन हो गया था। वे अपने सहयोगी दीपक के साथ कनीना से डूंगरवास गांव में आयोजित शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे। रेवाड़ी के बालाजी मार्केट के समीप पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रही स्टेट कैरिज बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी थी। जिससे उनकी कार बस व डीवाडर के बीच में आकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में राजेंद्र सिंह लोढ़ा व दीपक घायल हो गए थे। राजेंद्र सिंह लोढ़ा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था जबकि दीपक का उपचार जारी है।
उनकी श्रद्धांजलि सभा में प्रबुद्धजनों ने माना कि राजेंद्र सिंह लोढा की मृत्यु के बाद कनीना के राजनीतिक, साहसिक, सामाजिक एवं विकास युग का अंत हो गया है। उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता लेकिन उनके द्वारा किए गए कार्यों का सदैव अनुसरण किया जाएगा। इस सभा में अटेली हलके के पूर्व विधायक सीताराम यादव, नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सतीश जेलदार, समाज सेवी विजय सोमानी रेवाड़ी, ठाकुर अतर लाल, कंवर सिंह कलवाडी, डॉ ओमकार सिंह, मनफूल आर्य, एडवोकेट राजेश यादव, दमन यादव, नपा के पूर्व सचिव रोहताश सिंह, नगर पार्षद नितेष गुप्ता, होशियार सिंह, विजयपाल चेयरमैन, अशोक कुमार, कंवर सिंह यादव, सुभाष चंद, कैलाश ठेकेदार, दीपचंद,अमर सिंह, भरपूर सिंह, हंसराज सोनी, सतीश शर्मा भडफ, जगदीश गुप्ता, सुरेश कुमार, योगेश अग्रवाल, वीरेंद्र सिंह मंडल प्रधान, अनिल यादव, मनोज यादव, पंचम यादव, देशराज, वीरेंद्र सिंह, विक्रम यादव,विभिन्न गावों के पंच-सरपंच सहित बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
बाॅक्स न्यूज़
माता की मृत्यु के बाद दादी ने किया था पालन-पोषण

राजेंद्र सिंह लोढा का जन्म अप्रैल 1947 में पिता गणेशी लाल व माता शांति देवी के घर कनीना में हुआ था। बचपन में उनकी माता शांति देवी के निधन के बाद उनका पालन-पोषण उनकी दादी श्रीमति सुंदर देवी ने किया। इनके पिता गणेशी लाल ने आजाद हिंद फौज में रहते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ मिलकर देश की आजादी के लिए काम किया। राजेंद्र लोढ़ा स्कूल शिक्षा के समय वे एनसीसी के सारजेंट रहे वहीं कबड्डी व हॉकी के तगडे खिलाड़ी भी रहे। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद 1982 में वे मार्केट कमेटी कनीना के चेयरमैन बने। 1987 व 1996 में उन्होंने नपा का चुनाव जीतकर प्रधान पद को सुशोभित किया।
बॉक्स न्यूज
जाटुसाना विधानसभा चुनाव क्षेत्र से तीन बार लड़ा था चुनाव।

राजेंद्र सिंह लोढा में वर्ष 1991, 1996 व 2000 में जाटुसाना विधानसभा चुनाव क्षेत्र में चुनाव लडा लेकिल चुनाव जीतने में असफल रहे। वर्तमान समय में वे वार्ड 14 से नगर पार्षद थे। उनकी पुत्रवधू डाॅ रिम्पी लोढ़ा नगरपालिका की चेयरमैन है। जिनके दिशा-निर्देशन में कनीना में कार्य हो रहे है।। उनकी ओर से भी कनीना के विकास में लगातार योगदान किया जा रहा था। नगर के विकास के प्रति उनके संजोए सपनों को नगर वासियों ने पूरा करने का संकल्प लिया है।  
 कनीना-ज्येष्ट पुत्र होशियार सिंह के सिर पर पगड़ी बांधते गणमान्यजन व राजेंद्र लोढ़ा द्वारा करवाए गए कार्यों पर फोकस करते पूर्व विधायक सीताराम यादव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *