आखिर रंग लाई विधायक आफताब की मेहनत, नूंह से कोटला मोहम्मदपुर सड़क कार्य शुरू
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह विधायक आफताब अहमद के लगातार प्रयास आखिरकार रंग लाए जब नूंह से कोटला मोहम्मदपुर जर्जर सड़क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो गया। विधायक ख़ुद मौके पर पहुंचे और शुरू कार्य का निरीक्षण किया।
बता दें कि कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने अपनी तरफ से अपने पिछले विधायक कार्यकाल में इस सड़क के सुधारीकरण का प्रस्ताव प्रदेश सरकार को सौंपा था जिसके अंतर्गत ये सड़क मार्ग का कार्य शुरू किया गया है।
विधायक आफताब अहमद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लगभग 8 करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से इस सड़क के सुधारीकरण के लिए उन्होंने विधायक कोटे से 25 करोड़ रुपए तक की सड़क के खाते में ये मांग लिखित में रखी थी। समय लगा और विलंब हुआ, 8 महीनों तक टेंडर प्रक्रिया में उलझी रही, खैर अंततः अब सड़क सुधारीकरण कार्य शुरू हुआ है। आफताब अहमद ने बताया कि सड़क की लंबाई 16 किलोमीटर से कुछ कम है।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सड़क की गुणवत्ता अच्छी हो, गांवो में सड़क के साथ नाली बने, जहां पुलिया हैं वहां उन्हें बनाया जाए और जहां जहां पानी जमा होता है वहां सड़क समीप ब्लॉक निर्माण किया जाय ताकि पानी जमा होने पर सड़क को नुकसान ना हो।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि कई अन्य सड़कों के सुधारीकरण के कार्य में जल्द शुरू कराने के लिए भी प्रयासरत हैं। उन्होंने एक पूरी सूची खराब सड़कों की सरकार व विभाग को अपने पिछले कार्यकाल में दे रखी थी जिसपर देरी से सही और काफी संघर्ष के बाद काम हुआ है।
इस दौरान विधायक के अलावा, विभाग अधिकारी और स्थानीय ग्रामीण वहां मौजूद थे।