दूषित पानी और नूंह झिरका मार्ग पर आफताब अहमद को दिया आश्वासन

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री रणवीर गंगवा ने जानकारी दी कि नूंह फिरोजपुर झिरका राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 248 ए
के चौड़ीकरण के लिए धन राशि आवंटित कर दी गई है और बहुत जल्द इस मार्ग को बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। नूंह विधायक चौधरी आफ़ताब अहमद ने सदन में कहा की यह सड़क काफी समय से हादसों की जनक बन गए है इसको तटकाल बनाया जाए।
नूंह विधायक आफताब अहमद ने इसके लिए सरकर का धन्यवाद करते हुए शीघ्र कार्य शुरू करने की मांग की।
वहीं दूसरी तरफ नौ विधायक चौधरी आफताब अहमद ने विधानसभा सत्र में गुड़गांव कैनल के द्वारा मेवात, पलवल, फरीदाबाद, गुड़गांव और राजस्थान के कुछ हिस्सों में प्रदूषित पानी भेजे जाने के ममले को जोरदार तरीके से उठते हुए कहा की प्रदूषित पानी से ना केवल इलाके में बीमारियां पनप रही है बल्कि हजारों एकड़ भूमि बंजार होती जा रही है। इसके साथ-साथ दर्जनों गांव की भूमि सेम की समस्या से जूझ रही है। आफताब अहमद के सवाल का जवाब देते हुऎ मंत्री राव नरवीर सिंह ने सदन के पटल पर स्वीकार किया की विधायक द्वारा उठाया गया मुद्दा जायज और जरूरी है और इसमें कोई संदेह नहीं की गुड़गांव कैनल से कई जिलों में प्रदूषित पानी जा रहा है।
मंत्री राव नरवीर सिंह ने कहा कि इसके सामाधन के लिए स्थाई रास्ता खोज कर बहुत जल्द कोशिश की जायेगी। वहीं विधायक आफताब अहमद ने कहा की पहले भी विधानसभा द्वारा विशेष कमेटी इस कार्य के लिए गठित की गई थी। लेकिन मामले का हल नहीं हो सका था। विधायक आफताब अहमद ने एक विशेष कमेटी गठित करने की मांग करते हुए कहा की एक हाई लेवल कमेटी गठित कर इस समस्या के सामाधन की गंभीरता पूर्वक कोशिश की जाए।
इस पर मंत्री राव नरवीर ने विधायक आफताब अहमद को आश्वस्त किया की विधायक जैसे चाहेंगे उसी तरीके से सामाधन निकालने की गंभीर कोशिश की जायेगी और सामाधन में विधायक का सहयोग भी मंगा जाएगा।