अस्मिता खेल ही है मेरी पहचान एथलेटिक्स चैंपियनशिप 30 नवंबर को गाँव सराय औरंगाबाद बहादुरगढ़ झज्जर में आयोजित की जाएगी।
City24News/नरवीर यादव
झज्जर | चरण सिंह राठी कोर्डिनेटर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया,भीम अवार्डी और सचिव जिला एथलेटिक्स संघ ने बताया कि दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष डॉक्टर ललित के भनोट के कुशल मार्ग दर्शन में भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने नीरज चोपड़ा जैसे खिलाड़ियों को सर्च करने की नई स्कीम इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर नेशनल एथलेटिक्स मीट 2003 से की थी, उसी तर्ज पर फिर एक बार एथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया और मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स के संयुक्त प्रयास से खेलों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए महिला एथलेटिक्स लीग का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है।
डॉक्टर ललित के भनोट अध्यक्ष दक्षिण एशिया एथलेटिक्स महासंघ ने कहा कि महिला एथलेटिक्स लीग के माध्यम से हम एथलेटिक्स में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने एवम् कम उम्र में उनकी प्रतिभा को पहचानने के लिए महिला एथलेटिक्स लीग का आयोजन समस्त भारतवर्ष में कर रहे हैं।
सत्यवीर धनखड फरीदाबाद मीडिया प्रभारी खेल ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि 30 नवंबर की सुबह 10 बजे गाँव सराय औरंगाबाद बहादुरगढ़ के खेल मैदान पर महिला एथलेटिक्स लीग का आयोजन किया जाएगा । इस महिला लीग का आयोजन झज्जर जिले में पहली बार हो रहा है ।
करण राठी इंटरनेशनल कोच एथलेटिक्स ने बताया कि भारत सरकार के युवा मामलों के मंत्रालय द्वारा खेलो इंडिया की तर्ज पर अस्मिता खेल ही है मेरी पहचान एथलेटिक्स लीग का आयोजन कराया जा रहा है। यह एथलेटिक्स लीग स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया एवं एथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया की गाइड लाइन के अनुसार पूरे भारत देश के लगभग 300 जिलों में आयोजित कराई जा रही हैं ।खेल मंत्रालय द्वारा खेलों में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिए एवं अधिक से अधिक महिलाओं का प्रतिभाग कराए जाने पर जोर दिया गया है प्रतिस्पर्धा कराने एथलेटिक लीग के माध्यम से महिलाओं की प्रतिभाओं को पहचानने का मौका मिलेगा। यह लीग प्रतिभाओं को पहचानने का एक प्लेटफॉर्म साबित होगा।इस लीग में महिलाओं की विभिन्न आयु वर्ग की प्रतियोगिताएं कराई जाएगी। इस तरह की प्रतियोगिताएं नए खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिलेगा। इस महिला लीग में अंडर 14 आयु वर्ग एवं अंडर 16 आयु वर्ग की लड़कियां भाग लेंगी अंडर 14 आयु वर्ग की ट्रायथलन ए में 60 मीटर दौड़, लांग जंप एवं ऊंची कूद ट्रायथलान बी में 60 मीटर दौड़ ,लॉन्ग जंप और बैक थ्रो,एक किलो भार का गोला अपने दोनों हाथों से अपने सिर के ऊपर से पीछे की ओर फेंका जाएगा। ट्रायथलन सी में 60 मीटर दौड़, लांग जंप और 600 मीटर दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
16 आयु वर्ग में 60 मीटर दौड़,लांग जंप और 600 मीट दौड़,हाई जंप, लांग जंप, डिस्कस थ्रो, शाटपुट इवेंट एवं जेवलिन थ्रो इवेंट का आयोजन किया जाएगा। किड्स जेवलिन प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी।
चरण सिंह राठी ने बताया कि 14 आयु वर्ग में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का जन्म 21 दिसंबर से 2011से 20 दिसंबर 2013 के मध्य एवं 16 आयु वर्ग में भाग लेने वाली खिलाड़ियों का जन्म 21 दिसंबर 2009 से 20 दिसंबर 2011 के मध्य होना चाहिए। केवल झज्जर जिले की ही महिला खिलाड़ी भाग ले सकती हैं सभी खिलाड़ी अपने साथ अपने जन्म से संबंधित आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र साथ लेकर आएं।
जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के टेक्निकल अधिकारी एवं स्कूलों में एथलेटिक्स को बढ़ावा देने वाले स्पोर्ट्स टीचरों को आमंत्रित किया गया है।
