अशोक मित्तल ने दी भगवान दास गोयल को बधाई

0

City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | वैश्य अग्रवाल समाज, अग्रवाल धर्मशाला बल्लभगढ़ के प्रबंधक कमेटी के चुनाव में श्री भगवान दास गोयल को प्रधान बनने पर उनके समधी श्री वैश्य अग्रवाल सभा होडल के सदस्य अशोक मित्तल और श्री वैश्य अग्रवाल सभा होडल के संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार गर्ग उफ बबली परदेशी ने उनके कार्यालय पर पहुंच कर बधाई दी। शिव कुमार गर्ग उफ बबली परदेशी ने बताया कि हमें भगवान दास गोयल व उनकी समस्त टीम पर पूर्ण विश्वास था कि वे अपने कार्यकाल में किए गए कार्य के कारण निश्चित रूप से सफलता प्राप्त करेंगे। हमें वैश्य अग्रवाल समाज पर गर्व है कि उन्होंने सही को सही साबित किया है। इस अवसर पर भगवान दास गोयल के छोटे भाई ईश्वर दयाल गोयल, श्री राधे मित्र मंडल के प्रधान मोहित कुमार गुप्ता, दलबीर सौरोत व राजीव गोयल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *