ज्यों-ज्यों मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है त्यों-त्यों बढ रहा है आचार संहिता का उलघंन

0

Oplus_0

राजनीतिक पार्टियों की झंडी व पोस्टरों की हो रही बेशुमार बोछार, चुनाव आयोग के आदेश हो रहे धराशाई
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
| ज्यों-ज्यों मतदान की तारीख नजदीक आ रही है त्यों-त्यों आदर्श चुनाव आचार संहिता का उलघंन बढता जा रहा है। राजनेताओं के होर्डिंग बोर्ड-बैनर सरकारी भवनों सहित धार्मिक स्थान मंदिर की दीवारों, रेलवे अंडर ब्रिज एवं पेडों से पार्टियों की झंडी लडी के रूप में लटक रही हैं। जो चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उडा रही हैं। अटेली हलके के विभिन्न गावों व सडक मार्गों पर ऐसे दृष्य देखे जा सकते हैं। जिन्हें देखकर लगता है कि सर्विलांस टीमें जानबूझकर इन्हें नजरअंदाज कर रही हैं। कनीना-महेंद्रगढ,कनीना-कोसली, रेवाडी,नारनौल, दादरी, अटेली सहित गावों के लिंक मार्गों पर राजनेताओं की प्रचार सामग्री लगी हुई है।
ठसके अलावा बिना अनुमति के ऊंची आवाज में चुनाव प्रचार कर रहे वाहन भी धडल्ले से घूम रहे हैं। ऐसी दर्जनभर गाडियां लाउड स्पीकर लगाकर गांव-गांव जा रही हैं। जिससे वायु प्रदूषण बढ रहा है। अटेली-68 विधान सभा में कुल 96 गांव तथा 5 ढाणी शामिल हैं। जिनमें कुल 202154 मतदाता हैं। जिनमें 106199 पुरूष तथा 95955 महिला मतदाता शामिल हैं। जिनके मतदान के लिए 215 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 14 शहरी तथा 201 ग्रामीण क्षेत्र में शामिल हैं।
2019 में हुए विधान सभा चुनाव में भाजपा उम्मीद्वार सीताराम यादव को 55793,बीएसपी के अतर लाल को 37387 व जेजेपी के सम्राट यादव को 13191 वोट मिले थे। अटेली हलके के सुजापुर निवासी सीताराम यादव ने अपने प्रतिद्वंदी अतर लाल को 18406 मतों से पराजित किया था। अटेली हलके से 2009 से 2014 तक कांग्रेस पार्टी से अनिता यादव व 2014 से 2019 तक भाजपा नेत्री संतोष यादव विधायक चुनी गई थी। आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले  2024 के विस चुनाव में अटेली हलके से भाजपा की आरती सिंह राव व कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी अनिता यादव के मध्य मुकाबला माना जा रहा है। बीएसपी तथा जेजेपी प्रत्याशी भी चुनाव उठाने की जुगत में लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *