नव वर्ष प्रारंभ होते ही उच्चत गांव में तीन किसानों के 25 एल्यूमीनियम पाइप चोरी
-चोरों को काबू करने के लिए डीएसपी ने सीआइए टीम को सौंपी जांच की कमान
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव उच्चत में तीन किसानों के 25 एल्यूमिनियम पाइप अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। नव वर्ष पर घटित इस घटना को लेकर किसान चिंतित हैं। इस बारे में बव्वा के किसान मनीष कुमार ने बृहस्पतिवार को कनीना सदर थाने में दी शिकायत में बताया कि वह 31 दिसंबर की सायं के समय अपने खेत में फसल सिंचाई के लिए गया तो 10 पाइप कम मिले। उन्होंने अपने पडौसी किसान संजीव कुमार वासी नया गांव से पाइप के लिए संपर्क किया तो उनके भी 10 पाइप कम मिले। तीसरे पडौसी राजीव से मामुल किया तो उन्होंने भी 5 पाइप गायब होना बताया। इन पाइपों की चोरी 30 दिसंबर की रात्रि के समय होना माना गया है। किसानों ने बताया कि चोरों द्वारा पेड़ में उलझाकर पाइप तोडे जाने तथा रस्सी से बांध कर गाडी में डालकर ले जाने के निशान मिले हैं। मौके से पाइप का टुकडा, रबड व रस्सी बरामद भी हुई है। किसानों ने बताया कि बीते जुलाई माह में भी उनके कुएं से पाइप चोरी हुए थे जिसका केस थाने में दर्ज है। चोरों का सुराग न लगने तथा चोरी की घटनाओं पर अंकुश न लगने के चलते किसानों का पारा बढ़ता जा रहा है। किसानों की शिकायत पर पुलिस ने मौका मुआयना कर केस दर्ज करने उपरांत चोरों को काबू करने की बात कही है। इधर किसानों ने क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाए जाने की मांग की है। कनीना के डीएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि चोरी की घटनाओं पर विराम लगाने के लिए सीआईए महेंद्रगढ़ को जिम्मेदारी दी है। गहनता से छानबीन कर चोरों को जल्द काबू कर लिया जाएगा।
कनीना-पीपी साइज फोटो डीएसपी दिनेश कुमार।
