नवरात्र शुरू होते ही महासर में शतचंडी यज्ञ प्रारंभ
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | शारदीय नवरात्र प्रारंभ होने के साथ ही दुर्गा माता मंदिर महासर में मेला शुरू हो गया है। लांबा परिवार की ओर से मंदिर प्रगंण में नवरात्र पूजन कर कलश स्थापित किया गया है। संजय शास्त्री ने बताया कि रामकुमार व मनबीर लांबा द्वारा नवरात्री पर्व पर शतचंडी यज्ञ का आयोजन किया जाता है। यज्ञ के उपरांत अश्टमी तिथि को रात्री जागरण तथा नवमी तिथि को भंडारे का आयोजन किया जाता है। पंडित लालचंद, कैलाश शर्मा, सुंदरलाल शर्मा ने बताया कि शतचंडी यज्ञ का फल अश्वमेध यज्ञ के बराबर होता है।