आर्य समाज कनीना का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव शुरू

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना |आर्य समाज कनीना का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव शनिवार को सुबह हवन-यज्ञ से प्रारंभ हुआ। जिसमें प्रबुधजनों ने आहुति डाली। मा कृष्ण प्रकाश यादव ने बताया कि राजकीय कन्या उच्च विद्यालय कनीना के प्रांगण में आयोजित इस समारोह में सामाजिक कुरितियों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया गया। इस समारोह मे प्रसिद्ध कवि मोहन मनीषी के अलावा सोमदेव आर्य, भजनोपदेशिका अंजली आर्या ने शिरकत की। जिन्होंने भजन उपदेश के माध्यम से सामाजिक कुरितियों को मिटाने का संदेश दिया। इस अवसर पर सतीश आर्य, बलवान सिंह सहित आर्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कनीना-आर्य समाज के वार्षिक उत्सव में हिस्सा लेते भजनोपदेशक।