कनीना मंडी में गेहूं तथा सरसों की आवक जारी

Oplus_131104
-अब तक 32813 क्विंटल गेहूं तथा 152526 क्विंटल सरसों की हो चुकी खरीद
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना की पुरानीमंडी में गेहूं की आवक बढती जा रही है। मंगलवार को 134 किसानों से 4434 क्विंटल गेहूं खरीदा गया। खरीद एजेंसी फूड सप्लाई की ओर से अब तक 32813 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। जबकि 21 हजार क्विंटल का उठान किया गया है। खरीद एजेंसी की ओर से ध्यान सिंह ने बताया कि मंडी में बारदाने की समुचित व्यवस्था है तथा उठान कार्य में तेजी लायी जा रही है।
दूसरी ओर नयी मंडी चेलावास में स्टेट वेयर हाउस की ओर से सरसों की खरीद की जा रही है। यहां पर अब तक 152526 क्विंटल की खरीद की जा चुकी है। जिसमें से 120326 क्विंटल का उठान कर दिया गया है। बता दें कि सोमवार को डीसी डाॅ विवेक भारती ने कनीना मंडी का निरीक्षण कर खरीद एजेंसी को पारदर्शिता बरतने तथा उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। मार्केट कमेटी के सचिव विजय सिंह ने बताया कि सरसों की खरीद एजेंसी स्टेट वेयर हाउस है गेहूं की खरीद फूड सप्लाई द्वारा की जा रही है। मंडी में आने वाले किसानों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इस मौके पर फूड सप्लाई विभाग के एएफएसओ केसर सिंह, निरीक्षक रमेश कुमार के अलावा राधेश्याम शर्मा, श्रीभगवान नितिन, अशोक कुमार, रविंद्र बंसल उपस्थित थे।