पेशी से गैर हाजिर रहने पर जारी होगें गिरफ्तारी वारंट
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | थाना पुलिस ने एडीजे कोर्ट के आदेश पर कोर्ट में पेशी से गैरहाजिर चल रहे एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। जयनारायण बनाम सुनील कुमार केस में वर्तमान अपीलकर्ता उपस्थित नहीं होने पर ये कार्रवाई की गई है। कोर्ट की ओर से अपीलार्थी अभियुक्त जयनारायण के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था जो बिना तामील किये वापस आ गया। बता दें कि कोर्ट द्वारा आरोपी जय नारायण के खिलाफ आगामी 10 जुलाई 2024 को गिरफ्तारी का नया वारंट जारी किया जाएगा। जिसे सम्बंधित थाना इंचार्ज के माध्यम से निष्पादित किया जाएगा। आईपीसी की धारा 229-ए के तहत दंडनीय अपराध करने वाले आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए आदेश की प्रति संबंधित एसएचओ को भेजी गई है। जिसकी एफआईआर दर्ज करने के उपरांत उसकी प्रति एडीजे न्यायालय नारनौल को भेजी गई है। पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकि में कहा गया कि अपीलकर्ता अभियुक्त जयनारायण के जमानतदार ब्रिजेश के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था जो बिना तामील वापस आ गया। अब उसके गैर जमानती वारंट जारी करके जमानतदार ब्रिजेश की उपस्थिति सुरक्षित की जाएगी। अपीलार्थी अभियुक्त जय नारायण के जमानतदार ब्रिजेश की संपत्ति कुर्क करने के संबंध में रिपोर्ट मांगी गई थी जो प्राप्त नहीं हो सकी है। इसके लिए संबंधित तहसीलदार को भी रिमाइंडर जारी किया गया है।