एनटीए की परीक्षा क्वालीफाई कर अर्नव ने किया फरीदाबाद का नाम रोशन

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। ऑल इंडिया सैनिक स्कूल द्वारा आयोजित एनटीए के एंट्रेंस एग्जाम 2025 में अर्नव चौधरी ने एनटीए की परीक्षा क्वालीफाई कर अपने गांव और स्कूल का नाम रोशन किया है। अर्नव के स्कूल टीचर से एनटीए एग्जाम में क्वालीफाई करने पर बात की गई तो उन्होंने बताया की अर्नव एक होशियार बच्चा है जो अपनी पढ़ाई को ध्यान लगाकर करता है। पढ़ाई में अर्नव शुरू से ही अच्छा रहा है। स्कूल टीचर ने कहा सबसे पहले शिक्षा बच्चे अपने घर से ही सीखते हैं। घर घर पर माता-पिता ही अपने बच्चों का मार्गदर्शन करते हैं जब उनके पिता डॉक्टर जितेंद्र चौधरी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि अर्नव की परवरिश अटाली गांव में हुई है और हमारा परिवार जमीन से जुड़ा हुआ है, हम अपने बच्चे की कामयाबी से बहुत खुश हैं अर्नव ने एनटीए की परीक्षा क्वालीफाई कर हमारा नाम भी रोशन किया और साथ में अपनी एक अलग पहचान भी बनाई है। हम उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। उन्होंने कहा मेंने भी इसी स्कूल से शिक्षा प्राप्त की है आज मेरा भी बेटा इसी स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर रहा है। स्कूल प्रशासन बच्चों की शिक्षा में बड़ी मेहनत करता है। अर्नव ने कहा कि वह समय पर उठता है अपनी शिक्षा पर 11 घंटे से ज्यादा समय देता है जानकारी के लिए बता दें की अर्नव के पिता भी सैनिक स्कूल कुंजपुरा के 1990 से 1997 तक स्टूडेंट रहे हैं, जोकि पिता और बेटे के लिए गर्व की बात है।