भेदभाव रोकने के लिए क्षेत्रवासियों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान 

0
  • हस्ताक्षर अभियान चलाकर गिनाएं क्षेत्र के पिछड़ेपन के मुद्दे
  • इनेलो, कांग्रेस के बाद भाजपा ने विकास में बरता भेदभावपूर्ण रवैया
  • उपमंडल बनाने के अंतिम चरण का नगीना में समापन 

city24news@अनिल मोहनियां
नूंह | उप तहसील को उपमंडल बनाने के आखिरी चरण के हस्ताक्षर अभियान का समापन सोमवार को नगीना में किया गया। इस अभियान में 68 गांवों के चुनिंदा लोगों ने भाग लिया। जल्दी ही एक बड़ा सम्मेलन मेवात की बड़कली चौक पर आयोजित किया जाएगा जिसकी तैयारियां जोर से चल रही है। वरिष्ठ समाजसेवी कामरेड अजीज अहमद ने मेवात आरटीआई मंच एवं मौजी फाउंडेशन द्वारा चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में कहा कि पहले इंडियन नेशनल लोकदल व कांग्रेस पार्टी नगीना क्षेत्र के साथ विकास में भेदभाव करती थी, अब भारतीय जनता पार्टी उसी डगर पर चल रही है। ऐसे कैसे क्षेत्र का समुचित विकास होगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ हरियाणा सरकार सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास का नारा देती है किंतु धरातल पर भेदभाव करती है। हाजी अली मोहम्मद ने कहा कि केवल रैनीवेल से पीने के पानी और नहरों की मरम्मत के अलावा कोई एक काम बीजेपी के पास नगीना तहसील में गिनवाने के लिए नहीं है। यहां दर्जनों बड़ी योजनाएं घोषणा बनकर रह गई है कोई सुनवाई नहीं होती। पिछले साढे नौ साल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक भी विकास रैली नगीना क्षेत्र में नहीं की है। जबकि नूंह जिले के प्रत्येक उप तहसील और तहसील में कई बार विकास रैलियां की जा चुकी है। पूर्व सरपंच उलेटा जमील धोलपोश ने बताया कि मेवात आरटीआई मंच एवं मौजी फाऊंडेशन नगीना उप तहसील को उपमंडल बनाने के लिए दो दशक से लगातार अभियान चला रही हैं। हस्ताक्षर अभियान गांव-गांव में दो साल पहले चलाए गए थे, अब सभी गांवों के अभियान पूरे हो चुके हैं। लोगों ने कहा कि हमारी मुख्य मांग नगीना उप तहसील को उपमंडल बनाया जाए जिससे यहां का समुचित विकास हो सके। मौके पर चौधरी सोहराब खान, सलीम अहमद, मजीद खान, सगीर हुसैन, असरुद्दीन, तौफीक चिकारा, वसीम अहमद, सादिक खान, मोहम्मद हनीफ, सकील अहमद, नसीम खान, आलम खान शमीम अहमद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *