अर्चना गौतम को ‘मैदान’ की स्क्रीनिंग से निकाला बाहर
City24News@ भावना कौशिश
नई दिल्ली। रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ की पूर्व कंटेस्टेंट अर्चना गौतम के साथ ‘मैदान’ फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान उनकी बदसलूकी की खबरें सामने आई थीं, लेकिन वायरल हो रहे वीडियो में दिखाए गए घटनाक्रम का सच नहीं है। उन्हें इवेंट से ना तो बाहर निकाला गया और ना ही उनके साथ किसी भी तरह का बुरा बर्ताव हुआ।
जैसे ही Archana Gautam इवेंट में पहुंचीं और पपाराजी के सामने पोज देने लगीं, तभी एक महिला गार्ड उनके पास आती है और उन्हें वहां से ले जाती है। ये देखकर पपाराजी भी चिल्लाने लगते हैं कि क्या अर्चना को बाहर निकाल रहे हैं! लेकिन कुछ देर बाद अर्चना वापस आती हैं और उनके हाथ में एक पीले रंग का बैंड होता है।
इस वजह से गार्ड ने हटाया
दरअसल, इस इवेंट में एंट्री लेने के लिए एक बैंड पहनना था, जिसे अर्चना ने नहीं पहना था। यही वजह थी कि वो महिला सिक्योरिटी गार्ड उन्हें वापस बुलाती है और बैंड पहनाती है। अर्चना खुद भी पपाराजी को ये जानकारी देती हैं।
लोगों ने यूं किया रिएक्ट
कुछ फैंस ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, लेकिन अर्चना अपने में ही खुश रहती हैं। वहीं, एक यूजर्स ने उन्हें ‘रानू मंडल 2.0’ बता दिया।(स्रोत: समाचार एजेंसी)