प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए 15 नवंबर तक करें आवेदन – उपायुक्त अखिल पिलानीे

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानीे ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रदान किए जाने वाले प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित की गई है। इच्छुक अधिकारी, संगठन या इकाइयाँ जो निर्धारित शर्तों और मापदंडों को पूरा करती हैं, वे निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन पोर्टल https://pmawards.gov.in पर अपना आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा वर्ष 2006 में यह योजना शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकारों के जिलों व संगठनों द्वारा किए गए असाधारण, अभिनव और जनकल्याणकारी कार्यों को पहचान देना और पुरस्कृत करना है।

अखिल पिलानीे ने कहा कि प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार तीन श्रेणियों में प्रदान किए जाएंगे — जिलों का समग्र विकास, आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम तथा नवाचार श्रेणी। इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी के लिए पोर्टल https://pmawards.gov.in पर लॉगिन कर सकते हैं या दूरभाष 011-23367966 पर संपर्क कर सकते हैं।

उपायुक्त ने बताया कि वर्ष 2014 में इस योजना का पुनर्गठन किया गया था ताकि प्राथमिकता कार्यक्रमों, नवाचारों और आकांक्षी जिलों में जिला कलेक्टरों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता दी जा सके। इसके बाद वर्ष 2020 में योजना को पुनः संशोधित करते हुए जिलों के आर्थिक विकास की दिशा में किए गए नवाचारपूर्ण प्रयासों को भी शामिल किया गया।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में इस योजना को एक नए दृष्टिकोण के साथ पुनर्परिभाषित किया गया, जिसमें केवल मात्रात्मक उपलब्धियों पर ही नहीं, बल्कि सुशासन, गुणात्मक सुधार और अंतिम छोर तक सेवा की पहुंच पर विशेष बल दिया गया है।

अखिल पिलानीे ने बताया कि इस वर्ष प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कारों के लिए आवेदनों का मूल्यांकन तीन प्रमुख मानदंडों – सुशासन, गुणात्मक उपलब्धि और मात्रात्मक प्रदर्शन – के आधार पर किया जाएगा।

उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों, संस्थानों और विभागों से आह्वान किया कि वे इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने नवाचारपूर्ण कार्यों और उत्कृष्ट पहल को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करें, ताकि नूंह जिले की पहचान प्रशासनिक नवाचार और सुशासन के क्षेत्र में और मजबूत हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *