श्रीमती सुषमा स्वराज अवॉर्ड के लिए 27 दिसंबर तक करें आवेदन
राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिलाएं कर सकती हैं आवेदन
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । नूंह 15 दिसंबर – उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण को लेकर अनेक महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। सरकार प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. सुषमा स्वराज के नाम से हरियाणा सुषमा स्वराज राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे गए है व 27 दिसंबर तक जमा करवाए जा सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को सुषमा स्वराज पुरस्कार देने के लिए 27 दिसंबर 2024 तक आवेदन मांगे हैं। यह पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च 2025 को दिया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि राज्य द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली व महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महिलाओं को सुषमा स्वराज पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इस पुरस्कार में 5 लाख रुपए नकद, एक प्रशस्ति पत्र और एक शाल शामिल है। उन्होंने कहा कि यह कदम निश्चित तौर पर महिलाओं को सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। प्रदेश की राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को यह पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार के तौर पर पांच लाख रुपये की राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
आवेदन के नियम
जिला कार्यक्रम अधिकारी मीरा ने बताया कि आवेदक का जन्म हरियाणा में हुआ हो और महिलाओं के हित के लिए कम करती हो। नामांकन करने के दौरान नामांकित व्यक्ति जीवित होना चाहिए। पात्र महिलाएं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग नूंह के लघु सचिवालय स्थित कार्यालय से सम्पर्क कर सकती हैं। आवेदन के नियम व शर्त विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।