नए राशन डिपो के लिए आवेदन 08 अगस्त तक करें: उपायुक्त विक्रम सिंह

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि निदेशालय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हरियाणा चण्डीगढ़ द्वारा हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल के माध्यम से नए राशन डिपू के आवेदन आमंत्रित किए गये हैं। सी संबंध में विभाग ने सरल पोर्टल पर सूची भी जारी कर दी है। इसके तहत जिले में कुल 78 राशन डिपो महिलाओं को दिये जाएंगे जिसमें से 23 डिपो शहरी व 55 डिपो ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। नए राशन डिपो के लिए महिलाऐं अब दिनांक 08.08.2024 तक सरल पोर्टल पर आवेदन कर सकती हैं।

उन्होंने बताया कि सरकारी नियमानुसार राशन डिपो लेने के लिए आवेदन आनलाईन सरल पोर्टल पर 08 अगस्त तक करना होगा। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास, परिवार पहचान पत्र रखने वाला तथा कम्प्यूटर का मूल ज्ञान रखने वाला, जो 21 वर्ष से कम व 45 वर्ष से अधिक आयु का ना हो, जो उस परिक्षेत्र का निवासी हो, जिसके लिए उचित मूल्य की दुकान के लिए अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन करता है। जिला में सभी गांव व वार्डों की आरक्षित सीटों के सूचना आनलाईन सरल पोर्टल पर अपलोड की जा चुकी है। उपरोक्त बारे किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक फरीदाबाद कार्यालय के दूरभाष नं 0129-2288245 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *