5 दिसंबर तक करें सुशासन पुरस्कार योजना के लिए आवेदनः डीसी

0

हरियाणा सुशासन पुरस्कार 2024 के तहत बेहतरीन कार्य करने वाले कर्मचारियों को मिलेगा सम्मान।विभिन्न सेक्टर में नवाचार व नायाब कार्य करने वाले कर्मचारी सुशासन पुरस्कार योजना के तहत होंगे सम्मानित।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त प्रशांत पंवार ने बताया कि हरियाणा सरकार ने ‘हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना 2024’ अधिसूचित की है। जिसके तहत शासन में उत्कृष्टता को बढ़ावा व रचनात्मक और नवीन कार्यों से बेहतर शासन में योगदान देने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत करके शासन में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है।

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सुशासन पुरस्कार के लिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्ड, निगम, सोसाइटी, विश्वविद्यालय, हरियाणा सरकार के अधीन उपक्रम के कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं। अधिसूचना के अनुसार कर्मचारियों को अपने ऑनलाइन आवेदन haryanagoodgovernanceawards.haryana.gov.in पर पोर्टल के माध्यम से या दस्ती तौर पर ‘सशक्त समिति’ या ‘जिला-स्तरीय सशक्त समिति’ के पास जमा करवाने होंगे। आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर, 2024 है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक फ्लैगशिप योजना के लिए 51,000 का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए नकद पुरस्कार की तीन श्रेणियां बनाई गई हैं। प्रथम पुरस्कार के लिए 51,000 रुपये, दूसरे पुरस्कार के लिए 31,000 रुपये और तीसरे पुरस्कार के लिए 21,000 रुपये दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि योजना के तहत ’जिला-स्तरीय पुरस्कार’ भी दिए जाएंगे, जो प्रत्येक जिले के उपायुक्त द्वारा प्रदान किए जाएंगे। जिले में तीन श्रेणियों की टीमों को मान्यता दी जाएगी। इनमें प्रथम स्थान के लिए 31,000, दूसरे स्थान के लिए 21,000 और तीसरे स्थान के लिए 11,000 रुपये के नकद पुरस्कार निर्धारित हैं।

उपायुक्त ने कहा कि इस योजना के तहत राज्य सरकार ने प्रदेशभर में सुशासन को बढ़ावा देने में असाधारण प्रयासों को मान्यता देने के लिए विशिष्ट पुरस्कारों की रूपरेखा तैयार की है। इसके तहत राज्य स्तर पर पुरस्कारों को फ्लैगशिप योजना पुरस्कार और राज्य-स्तरीय पुरस्कार में वर्गीकृत किया गया है। राज्य स्तरीय फ्लैगशिप योजना के तहत उन प्रमुख परियोजनाओं में शामिल टीमों को सम्मानित किया जाएगा, जिनसे शासन में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है। इन पुरस्कारों में एक ट्रॉफी और प्रशंसा प्रमाण पत्र शामिल है, जिसे प्रत्येक सम्मानित कर्मचारी के सेवा रिकॉर्ड में जोड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed