युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए पांच नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन – प्रधानाचार्य सुधीर कुमार

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिले के युवाओं की छुपी प्रतिभा को मंच प्रदान करने और उन्हें सांस्कृतिक एवं रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 6 और 7 नवम्बर 2025 को नूंह बाल भवन में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, कॉलेजों तथा अन्य युवा संगठन के प्रतिभाशाली युवक-युवतियां भाग लेंगे।

आई.टी.आई. नूंह के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार ने बताया कि यह युवा महोत्सव युवाओं की सर्वांगीण प्रतिभा को निखारने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगा। इस दौरान युवाओं के लिए कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिनमें समूह लोक नृत्य, समूह लोकगीत, कहानी लेखन, कविता लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, लोक वाद्य यंत्र प्रदर्शन के साथ-साथ विज्ञान मेला जैसी रोचक गतिविधियां शामिल होंगी।

उन्होंने बताया कि इस युवा महोत्सव में जिले के 15 से 24 वर्ष आयु वर्ग के युवक-युवतियां भाग ले सकते हैं। भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी 5 नवम्बर 2025 तक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया सरल रखी गई है ताकि अधिक से अधिक युवा इस आयोजन का हिस्सा बन सकें।

प्रधानाचार्य सुधीर कुमार ने कहा कि यह महोत्सव युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा, रचनात्मकता और अभिव्यक्ति को समाज के समक्ष प्रस्तुत करने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल प्रतिस्पर्धा के माध्यम से उत्साह बढ़ाना है, बल्कि युवाओं में नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और आत्मविश्वास विकसित करना भी है।

कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ स्थानीय लोक कलाओं को भी विशेष रूप से बढ़ावा दिया जाएगा। जिला प्रशासन और युवा एवं खेल विभाग के सहयोग से आयोजित यह महोत्सव युवाओं के उत्साह और ऊर्जा का प्रतीक बनेगा।

प्रधानाचार्य सुधीर कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को 1100 रुपये से लेकर 31,000 रुपये तक के नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने जिले के सभी युवाओं से आह्वान किया कि वे इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं और अपनी प्रतिभा को मंच पर प्रस्तुत कर जिले का नाम रोशन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *