नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार-2026 हेतु आवेदन आमंत्रित, 30 सितम्बर अंतिम तिथि – उपायुक्त अखिल पिलानी।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह पुरस्कार आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थानों को प्रदान किया जाता है।
उपायुक्त ने बताया कि यह वार्षिक पुरस्कार प्रत्येक वर्ष नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती, 23 जनवरी को घोषित किया जाता है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2025 तय की गई है।
उन्होंने बताया कि केवल भारतीय नागरिक और भारतीय संस्थान ही इस पुरस्कार के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। संस्थानों, स्वैच्छिक संगठनों, कॉर्पोरेट संस्थाओं, शैक्षणिक/अनुसंधान संस्थानों, प्रतिक्रिया/वर्दीधारी बलों या अन्य किसी मान्यता प्राप्त संस्था को भी आवेदन का अवसर दिया गया है।
पुरस्कार के लिए पात्र अभ्यर्थी ने आपदा प्रबंधन से जुड़े कार्य जैसे रोकथाम, शमन, तैयारी, बचाव, प्रतिक्रिया, राहत, पुनर्वास, अनुसंधान अथवा नवाचार आदि क्षेत्रों में योगदान दिया हो। आवेदन पत्र के साथ किए गए कार्यों का विस्तृत विवरण देना अनिवार्य है।
उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि संस्था श्रेणी में चुने गए विजेता को 51 लाख रुपये की नकद राशि व एक प्रशस्ति पत्र तथा व्यक्ति श्रेणी में विजेता को 5 लाख रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पुरस्कार से जुड़ी अधिक जानकारी और आवेदन करने की प्रक्रिया राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पोर्टल पर उपलब्ध है।