राज्य पुरस्कार योजना 2025-26 के तहत वरिष्ठ नागरिकों/संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) विभाग, हरियाणा द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु राज्य पुरस्कार योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 के लिए वरिष्ठ नागरिकों/संस्थाओं के सम्मान हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

उपायुक्त अखिल पिलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत शतवर्षीय पुरस्कार, श्रेष्ठ माता पुरस्कार, शौर्य एवं बहादुरी पुरस्कार, आजीवन उपलब्धि पुरस्कार, वरिष्ठ पेंटर पुरस्कार, वरिष्ठ मूर्तिकला पुरस्कार, वरिष्ठ अभ्यासरत संगीतकार/गायक पुरस्कार, वरिष्ठ अभ्यासरत नृत्य पुरस्कार (प्रत्येक श्रेणी में तीन पुरस्कार) तथा वरिष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इन श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 30 हजार रुपये तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 20 हजार रुपये की राशि दी जाएगी।

इसी प्रकार श्रेष्ठ पंचायत पुरस्कार, श्रेष्ठ स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार (बेस्ट एनजीओ), श्रेष्ठ वृद्धाश्रम पुरस्कार तथा श्रेष्ठ दैनिक देखभाल केंद्र पुरस्कार के लिए प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार 75 हजार रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 50 हजार रुपये निर्धारित है।

उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति/संस्थान अपनी उपलब्धियों का विवरण, प्रमाण पत्र तथा संपूर्ण जानकारी सहित विभाग के पोर्टल https://award.socialjusticehry.gov.in पर 12 जनवरी 2026 तक या उससे पूर्व आवेदन कर सकते हैं। योजना की शर्तों का विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाइट https://socialjusticehry.gov.in पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक लघु सचिवालय के धरातल तल पर स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि पिछले तीन वर्षों में जिस व्यक्ति/संस्थान/संगठन को किसी श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त हुआ है, वह उसी श्रेणी में पुनः नामांकन के लिए पात्र नहीं होगा। पुरस्कारों के संबंध में ज्यूरी का निर्णय अंतिम होगा तथा इस विषय में कोई पत्र-व्यवहार स्वीकार नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *