महिलाओं के लिए राज्य स्तरीय सम्मान श्रीमती सुषमा स्वराज अवार्ड सहित कई पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित
-पात्र महिलाएं 15 दिसंबर तक करें आवेदन : डीसी अखिल पिलानीे
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह डीसी अखिल पिलानीे ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2026 के अवसर पर हरियाणा सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को राज्य स्तरीय सम्मान प्रदान किए जाएंगे। इच्छुक महिलाएं इन पुरस्कारों के लिए 15 दिसंबर तक जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग नूंह के कार्यालय में निर्धारित प्रपत्र के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं।
उन्होंने बताया कि उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को श्रीमती सुषमा स्वराज अवार्ड के तहत 5 लाख रुपए की राशि से सम्मानित किया जाएगा। इस अवार्ड के लिए नामांकित महिला का जन्म हरियाणा में होना आवश्यक है तथा उसने महिलाओं के हित में विशेष योगदान दिया हो। आवेदन संबंधित जिला कार्यक्रम अधिकारी, आईसीडीएस कार्यालय में जमा करवाए जा सकते हैं।
डीसी अखिल पिलानीे ने बताया कि श्रीमती सुषमा स्वराज अवार्ड के तहत 5 लाख रुपए की राशि, इंदिरा गांधी शक्ति महिला अवार्ड के तहत 1 लाख 50 हजार रुपए की राशि, कल्पना चावला शौर्य अवार्ड के तहत एक लाख रुपए की राशि से विजेता महिला को सम्मानित किया जाएगा। बहन शन्नो देवी पंचायती राज अवार्ड के तहत एक लाख रुपए की राशि, लाइफ टाइम अचीवर्स अवार्ड के तहत 51 हजार रुपए की राशि, एएनएम, नर्स, महिला एमपीडब्लयू के तहत 21 हजार रुपए की राशि और महिला खिलाड़ी के तहत 21 हजार रुपए की राशि से सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह सरकारी कर्मचारी के तहत 21 हजार रुपए की राशि, सामाजिक कार्यकर्ता अवार्ड के तहत 21 हजार रुपए की राशि और महिला उद्यमी के तहत 21 हजार रुपए की राशि से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खंड स्तर पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय से भी इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसी तरह जिला स्तर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में संपर्क कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए डब्लूसीडीएचआरवाई डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर विजिट करें।
