सरपंच व पार्षदों से नशाखोरी पर अंकुश लगाने में की सहयोग की अपील
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | क्षेत्र में शांति व सुरक्षा व्यवसथा बनाऐ रखने के लिए पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के दिशा-निर्देशन में थाना शहर कनीना प्रबंधक निरीक्षक सुधीर कुमार ने सामेवार को थाना क्षेत्र के सरपंचों और वार्ड पार्षदों के साथ बैठक की। उन्होंने सरपंचों को गांव में भाईचारा एवं शांति बनाए रखने की अपील की तथा गांव में किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि अथवा संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत जिले के विभिन्न गांवों में एसपीओ नियुक्त कर खेल प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं। थाना प्रभारी ने सरपंचों, वार्ड पार्षदों से नशे के खिलाफ आमजन को जागरूक करने की बात कही। उन्होंने कहा कि गांव में नशीले पदार्थों बेचने वालों, तस्करी करने वालों की सूचना पुलिस को दें। थाना प्रभारी ने शरारती असामाजिक तत्वों द्वारा शांति भंग करने की कोशिश करने अथवा किसी तरह की अफवाह फैलाने की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को देने की बात कही। जिस पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करने वाले, अवैध हथियार रखने वाले, जुआ खेलने वालों की सूचना पुलिस को दें, ताकि इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। थाना प्रभारी ने लोकसभा चुनाव मद्देनजर बैठक में मौजूद सभी से अपील की कि अपने-अपने क्षेत्र में शस्त्र लाइसेंस धारकों को अपना लाइसेंसी हथियार थाने में जमा कराने में सहयोग करें।