रोहतक में होने वाली आक्रोश रैली में भाग लेने की कि अपील
डिप्लोमा वेटरनरी एसोसिएशन ने 4 फरवरी को रोहतक में होने वाली आक्रोश रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की कि अपील
city24news@रोबिन माथुर
हथीन | डिप्लोमा वेटरनरी एसोसिएशन हरियाणा संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एवं वीएसएफआई द्वारा आंदोलन के 593 वें दिन जिला कार्यकारिणी की मीटिंग के दौरान जिला के प्रधान हरि प्रेम सौरौत ने 4 फरवरी को रोहतक में होने वाली आक्रोश रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने के लिए साथियों से अपील की और जिला सचिव ओम प्रकाश डागर ने रैली की तैयारियों को लेकर चर्चा की और साथियों को रैली के लिए जिम्मेदारियां नियुक्त की गई। सर्व कर्मचारी संघ के जिला उप प्रधान पवन रावत ने बताया कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का करवाने, पुरानी पेंशन बहाली, रेगुलराइजेशन की नीति बनवाने, विभागों के निजीकरण पर रोक लगाने व विभिन्न वर्गों के कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को ठीक करवाने, कौशल रोजगार निगम की समाप्ति आदि 15 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर रोहतक में जोरदार रैली की जाएगी और तैयारी को लेकर 31 जनवरी तक पूरे प्रदेश में जतथे चलाए जाऐंगे और सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की संघर्ष समिति द्वारा 16 फरवरी को राष्ट्रीय हड़ताल में भाग लेने का निर्णय लिया है उसमें भी भाग लेने अपील की l हरियाणा सरकार द्वारा स्वीकृत की गई मांगों को लेकर डिप्लोमा वेटरनरी एसोसिएशन हरियाणा 633 संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा आज 593 वें दिन संघर्षरत है, जिससे कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। यदि सरकार नोटिफिकेशन जारी नहीं करती है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा और आक्रोश रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की। इस मौके पर डिप्लोमा वेटरनरी एसोसिएशन हरियाणा के पूर्व महासचिव महेश शर्मा, पूर्व जिला सचिव अजीत कुमार और केंद्रीय कमेटी के सदस्य शेर सिंह उपस्थित रहे l