12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की बनाई जाएगी अपार आईडी
जिसे नई शिक्षा नीति में महत्वपूर्ण माना जा रहा है
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार कक्षा पहली से बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाई जाएगी। इसे राटीय शिक्षा नीति के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस बारे में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकूला की ओर से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों परियोजना संयोजक को पत्र भेजकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। विद्यार्थियों की ये आईडी यूडाइज प्लस के माध्यम से बनाई जाएगी। जिससे विद्यार्थियों शैक्षणिक प्रगति रिर्पोट प्राप्त करने में आसानी होगी। अपार आईडी के जरिए प्रत्येक छात्र की प्रत्येक कक्षा में प्राप्त किए गए अंक, प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक संस्थान की उपलब्धियां दिखाई देगीं। इसाका डीजी लाॅकर के माध्यम से एकीकरण किया जाएगा। इस कार्य के जिला सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को नोडल आॅफिसर नियुक्त किया है। अपार आई बनाने से पूर्व अभिभावकों से सहमति लेनी होगी।
इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी डाॅ विश्वेश्वर कौशिक ने बताया कि अपार आईडी बनाने के लिए विभाग से पत्र प्राप्त हुआ है। नई राष्टीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों की आईडी बनायी जायेगी। जिसमें उनकी प्रगति रिर्पोट उपलब्ध होगी।