पिनगवां पंचायत समिति के चेयरमैन पुनहाना में बना और बिगाड़ सकते हैं किसी भी प्रत्याशी खेल
ब्लाक समिति सदस्यों, दर्जन भर सरपंच और हजारों समर्थकों के साथ जल्द ही करेंगे बड़ा धमाका
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | पुनहाना विधानसभा के बड़े गांव तेड़ के रहने वाले और पिनगवां पंचायत समिति के चेयरमैन पुनहाना विधानसभा चुनाव को लेकर जल्द ही बड़ा धमाका करने वाले हैं। पिनगवां पंचायत समिति के चेयरमैन इस समय हजारों लोगों का समर्थन हासिल करते हुए किसी भी प्रत्याशी का पुनहाना में खेल बना और बिगाड़ सकते हैं। जिससे सभी प्रत्याशियों की सांसे फूली हुई है।
आपको बता दें कि पिनगवां पंचायत समिति का चुनाव लगभग 2 साल पहले हुआ था जिस पर पिनगवां खंड के पंचायत समिति के ब्लॉक समिति सदस्यों ने बहुमत के साथ तेड गांव के रहने वाले हाजी फारूक, असरूद्दीन और उनके भाई रफीक को चेयरमैन का ताज पहनाया था। जैसे ही पंचायत समिति का चेयरमैन उन्हें बनाया तो पिनगवां क्षेत्र के लगभग चार दर्जन गांवों में उनके समर्थकों की संख्या बढ़ती गई और पिछले 2 साल में उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों से खुश होकर लोग उन्हें अपना लगातार समर्थन और भरोसा देते रहे हैं। जिसके चलते आज उनके साथ पुनहाना विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोग जुड़े हुए हैं।
पुनहाना विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे यहां से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सांस फूलने लगी हैं और अपने-अपने पक्ष में लेने के लिए लगातार सरपंच, पंच और जिला पार्षदों सहित चेयरमैनों को अपने साथ जोड़ने का लगातार प्रयास कर रहे हैं।
लेकिन पिनगवां पंचायत समिति के चेयरमैन अभी तक किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में नहीं जुड़े हैं और ना ही किसी को अपना समर्थन दिया है। जिससे सभी प्रत्याशी उनकी ओर टकटकी लगाए बैठे हुए हैं। ऐसा नहीं है कि पुनहाना से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी उनके संपर्क में नहीं है, लगातार उनके पास सभी दलों के प्रत्याशी अपने अपने लिए समर्थन मांगने जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने सभी को यह कहकर अभी शांत बैठा दिया है, कि अभी वह अपने साथ जुड़ रहे सभी ब्लॉक समिति सदस्यों, सरपंचों और उनके समर्थकों के साथ बैठक कर तभी फैसला लेंगे। जिससे अभी भी पुनहाना से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सांसे थमी हुई है।
आपको बता दें कि पिनगवां पंचायत समिति के चेयरमैन द्वारा पिछले दो सालों में पिनगवां क्षेत्र के सभी गांवों में लगभग करोड़ों रुपए के विकास कार्य कराए जा चुके हैं। जिससे क्षेत्र की जनता में उनके प्रति लगातार विश्वास और भरोसा जुड़ रहा है और लोग उनके साथ खड़े हुए हैं। अब देखना यह होगा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पिनगवां पंचायत समिति के चेयरमैन का रुख किस ओर जाता है, जिससे वो किसी भी प्रत्याशी का खेल बिगाड़ने और बनाने की क्षमता रखते हैं। वही उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहने वाले तेड़ गांव के जावेद ठेकेदार भी अपनी टीम के साथ मजबूत खड़े दिखाई दे रहे हैं। इन सभी का कहना है कि जो भी उनका निर्णय होगा वह पुनहाना की जनता के सामने डंके की चोट पर होगा। जिसको वह समर्थन देंगे पिनगवां में खुले मंच से समर्थन देंगे और उस प्रत्याशी को जीताने का काम किया जाएगा। अब देखना यह होगा कि आगामी विधानसभा चुनाव में किस करवट यह समर्थन मिलता है, हालांकि अभी तक किसी भी पार्टी ने अपने टिकटों की घोषणा नहीं की है। लेकिन सभी प्रत्याशियों की नजर पिनगवां पंचायत समिति के चेयरमैन और उनके समर्थकों पर टिकी हुई है। जिससे उन्हें अपना खेल बनता और बिगड़ता दिखाई दे रहा है।